उत्तर प्रदेश में छह आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। योगी सरकार ने जिन छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है उनमें लखीमपुर हिंसा की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख उपेंद्र अग्रवाल का नाम भी शामिल है। अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है।
इसके साथ ही अनिल कुमार राय को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, डॉ. संजीव गुप्ता को आईजी लॉ एंड ऑर्डर, कविंद्र प्रताप सिंह को आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक को आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह को आईजी प्रयागराज रेंज बनाया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को आठ लोगों की मौत हो गई थी। आठ पीड़ितों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी।
गुस्साए किसानों ने तब कथित तौर पर कुछ लोगों की पिटाई कर दी थी जिनसे उनकी मौत हो गई। अन्य मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता और उनका चालक शामिल है। यूपी पुलिस ने भी लखीमुर खीरी हिंसा मामले में जांच के लिए डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
Comments are closed.