सहकारी समिति पचावली के प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू का छापा,बेनामी संपति का हुआ खुलासा
पत्नी और बेटे के नाम कृषि भूमि,मकान और प्लॉट के दस्तावेज मिले
ग्वालियर/शिवपुरी। सहकारी समिति पचावली के प्रबंधक माधुरी शरण के कृष्णपुरम में स्थित निवास पर ईओडब्ल्यू ने गुरूवार को सुबह के समय छापामार कार्रवाई की है। अचानक हुई इस कार्रवाई से समूचे परिवारजनों में जहां दहशत फैल गई। छापे की कार्रवाई में प्रारंभ में ईओडब्ल्यू को प्रबंधक माधुरीशरण के पास में बेहिसाब संपत्ति मिली है। यह देख छापामार टीम की भी आंखें फटी रह गई।
अब तक ईओडब्ल्यू टीम को बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण, बैंक अकाउंट, प्रोपर्टी और वाहनों का पता लगा है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के निर्देशन में डीएसपी चतुर्वेदी, टीआई यशवंत गोयल, भीष्म तिवारी, योगेन्द्र दुबे ने की है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि अभी सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।
सर्चिंग में निम्न दस्तावेज मिले हैं। टीम को अब तक इंद्र पुरम में मकान पत्नी रजनी के नाम, इसी मकान के सामने एक दो मंजिला मकान गिर्राज के नाम। दो मंजिला मकान पचावली में जिसमें स्वीट शॉप भी है। शिवपुरी में ही 2 मंजिला मकान। पत्नी रजनी के नाम 1525 वर्ग फुट का प्लॉट मनियर शिवपुरी, पत्नी रजनी के नाम प्लॉट 3000 वर्ग फूट जगनपुरा शिवपुरी, पत्नी रजनी के नाम भूमि पचावली शिवपुरी, बेटा गिर्राज के नाम कृषि भूमि पचावली गिर्राज के नाम भूमि, आरोपी के नाम कृषि भूमि पचावली के साथ लगभग 50 हजार नगदी समेत 3 बैंक अकाउंट मिले हैं।
इस प्रकार कुल 4 मकान , 2 दुकान , 2 प्लॉट , 24 बीघा कृषि भूमि आदि मिले हैं. इसके अलावा मेन रोड शिवपुरी में एक भव्य मकान बन रहा है मुख्य कॉलोनी गणेश कॉलोनी में भी 2 प्लॉट की सूचना मिली है।
One Reply to “सहकारी समिति पचावली के प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू का छापा,बेनामी संपति का हुआ खुलासा”
Comments are closed.
It’s a natural progression of a porn model,” he said.