गोहद: बस-कंटेनर भिड़ंत में महिला सहित 7 लोगों की मौत, मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रूपये
गोहद चौराहा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 719 पर सुबह 7:00 बजे हुआ हादसा
भिंड: गोहद विकासखंड अंतर्गत गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के घूम का पुरा के निकट नेशनल हाईवे 719 पर एक यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई बस के अंदर सवार एक महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक महिला और छह पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं घटना की सूचना के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं हालांकि मालनपुर और गोहद थाने का पुलिस बल भी बचाव कार्य के लिए हादसा स्थल पर पहुंच गया है
पुलिस के मुताबिक चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर पुत्र शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा और हरिओम पुत्र देश राज कडेरीया निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। वहीं 3 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है।
ग्वालियर से MP07 P1168 नंबर की बस डांग गांव के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान ग्वालियर की तरफ आ रहे कंटनेर से टकरा गई।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। बस और कंटेनर की टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया, वहीं बस का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया।
घायलों में ये लोग शामिल
- आजम खां कादरी, निवासी आपागंज ग्वालियर
- अभिषेक पुत्र राजेश सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर
- उषा सिंह पत्नी आरआर वैश्य, निवासी आमखो
- सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह, निवासी कन्नोज
- हरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर
- संजय सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, फर्रुखाबाद, यूपी
- अस्तिव पांडेय पुत्र शशिकांत पांडेय, भोपाल
- निशा राठौर पुत्री सुमेर सिंह राठौर, निवासी किलागेट
- राजीव कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह, हरदोई यूपी
- रानी पत्नी सुनील, नई सड़क ग्वालियर
- सूरज पुत्र सुनील, इटावा
- संजय पुत्र सतेंद्र राठौर
- रामगुलाम सिंह पुत्र रमा चौहान, कानपुर
- ईशा राठौर, किलागेट
- शिवानी राठौर, किलागेट
परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने भिंड-ग्वालियर हाईवे पर हुए बस हादसे में 7 लोगो की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा और निर्देशानुसार घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रूपये एवं घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की साथ ही संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।
49 Replies to “गोहद: बस-कंटेनर भिड़ंत में महिला सहित 7 लोगों की मौत, मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रूपये”
Comments are closed.
thx
thx
thx
thx
Great post thank you. Hello Administ . Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut
thx
thx
thx
thx