ट्रक और लोडिंग की आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत, चालक और क्लीनर घायल
नयागांव हाइवे पर हुआ हादसा, ट्रक चालक और क्लीनर भर्ती
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में पनिहार थाना इलाके में शनिवार को हाईवे पर एक टमाटर से भरे ट्रक और पानी डिस्पेंसर सप्लाई लोडिंग वाहन की आमने-सामने से भिड़त हो गई। हादसे में मौके पर लोडिंग चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जयारोग्य अस्पताल में जारी है।
पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कल शाम को टमाटर से भरा ट्रक शिवपुरी से आ रहा था वहीं लोडिंग चालक रामसिंह तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी गुड़ी- गुड़ा का नाका ग्वालियर से आरओ पानी की सप्लाई लेकर आ रहा था।
नयागांव चौराहे पर दोनों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद लोडिग़ वाहन दूर फिंक गया। जबकि, टक्कर मारने के बाद चालक और क्लीनर दोनों केबिन में फंस गए।
लोडिंग गाड़ी पलटने से उसमें रखा सामान सड़क पर फैल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के जरिये तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामसिंह को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में रामसिंह की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी और बच्चे भी हैं। मौत की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा रहा। जबकि, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
One Reply to “ट्रक और लोडिंग की आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत, चालक और क्लीनर घायल”
Comments are closed.
9dutw0