प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल से मिलेगा जल

भोपाल। प्रदेश की पूरी ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए जल जीवन मिशन में राज्य सरकार के प्रयास तेजी से जारी हैं। नल कनेक्शन से हर घर में पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए पीएचई विभाग और जल निगम द्वारा जलसंरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रीवा और शहडोल संभाग में 808 जलप्रदाय योजनाओं का कार्य जारी है। प्रगतिरत इन जलप्रदाय योजनाओं की लागत 840 करोड़ 53 लाख 45 हजार रूपये है।

रीवा संभाग के अन्तर्गत रीवा जिले में 318, सतना 86, सीधी में 141 जलसंरचनाओं में कार्य हो रहा है।

इसी तरह शहडोल संभाग के अन्तर्गत शहडोल जिले की 131, उमरिया की 3, सिंगरौली की 42 तथा अनूपपुर की 87 जलसंरचनायें शामिल हैं।

इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किये जा़ रहे हैं।

जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय योजनाओं में जहाँ जल-स्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा।

ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ जल-स्त्रोत नहीं हैं वहाँ जल-स्त्रोत निर्मित किए जायेंगे। समूची ग्रामीण आबादी के लिए यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

5 Replies to “प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल से मिलेगा जल”

Comments are closed.