सी.एम.हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत भोपाल अव्वल
भोपाल | भोपाल जिला पंचायत ने नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं का गंभीरतापूर्वक और त्वरित निराकरण कर प्रथम स्थान अर्जित किया है। उल्लेखनीय है कि सरल और सुगम्य शासन की अवधारणा को साकार करने के लिए राज्य शासन द्वारा सी.एम.हेल्पलाइन को प्रारंभ किया गया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में किया जाए।
शासन की मंशा अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग यानि जिला पंचायत भोपाल ने सी.एम.हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “ए” ग्रेड के प्राप्त किया है। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत राव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल विकास मिश्रा एवं जिले में सी एम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित कार्यरत सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को सी एम हेल्पलाइन में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है।
गौरतलब है कि भोपाल जिला पंचायत ने जुलाई माह में सी एम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निराकरण किया है।
Comments are closed.