मुस्लिम लड़कियों के नंबर पब्लिक कर दी गईं रेप की धमकियां, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन
दिल्ली : सोशल मीडिया पर धर्म विशेष की युवतियों को निशाना बनाने से जुड़े मामले में पुलिस की ढिलाई पर दिल्ली महिला आयोग सख्त है। आयोग ने पुलिस को समन जारी किया है। DCW चीफ स्वाति मालिवाल ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस को नोटिस भेजा गया था। जवाब आया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली। मालिवाल का दावा है कि आयोग ने पुलिस को कम से कम 250 शिकायतें भेजीं। मामला सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़कियों के मोबाइल नंबर वायरल करने से जुड़ा है। इसके अलावा कई पोस्ट्स में मुस्लिम युवतियों से बलात्कार करने को भी कहा गया था।
आयोग ने दिल्ली के डेप्युटी कमिश्नर (पुलिस) को 18 अगस्त को तलब किया है। आयोग ने समन में कहा है कि जो जानकारी उसने मांगी थी, पुलिस वह दे पाने में फेल हुई। DCW ने पुलिस के एक जवाब का जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसी कोई शिकायत DCP ऑफिस को नहीं भेजी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मुस्लिम युवतियों के नंबर सार्वजनिक किए जा रहे थे। कुछ पोस्ट्स में लोगों से मुस्लिम लड़कियों से शादी कर
उनका यौन शोषण करने को कहा गया। पिछले महीने एक लिस्ट भी वायरल हुई जिसमें कुछ लड़कियों के नाम और मोबाइल नंबर थे। मामले में दिल्ली महिला आयोग ने 2 अगस्त को पुलिस से पूरी जानकारी मांगी। यूपी पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली का रहने वाला है।
ट्विटर पर जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में इस मामले पर खूब हल्ला हुआ। पूरे विवाद में कुणाल शर्मा नाम के एक शख्स का नाम आया है। वायरल लिस्ट के पीछे उसी का हाथ बताया जा रहा है। खुद मालिवाल भी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर चुकी हैं।
Comments are closed.