केन्द्रीय मंत्री के विरोध के 17 घंटे बाद श्योपुर कलेक्टर को हटाया, शिवम वर्मा नए कलेक्टर

एसपी पर भी गिरी गाज, अनुराग सुजानिया नए एसपी

भोपाल। गत दिवस ग्वालियर-अंचल में आई बाढ़ के बाद हुई क्षति देखने श्योपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के सामने पीडि़तों द्वारा किये गए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के मामले को राज्य सरकार ने बहुत ही गंभीरता से लिया। इसके करीब 17 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को हटा दिया। उनके स्थान पर नगर निगम ग्वालियर में पदस्थ आयुक्त शिवम वर्मा को वहां का नया कलेक्टर बनाया है। इधर श्योपुर के एसपी संपत उपाध्याय पर भी गाज गिर गई। उनके स्थान पर अनुराग सुजानिया एसपी श्योपुर बनाए गए हैं। श्योपुर की सीएमओ मिनी अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। आज सुबह से ही सीनियर आईएएस आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने श्योपुर में मोर्चा संभाला लिया है।

 

बता दें कि केंद्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को मुरैना व श्योपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया था । इस दौरान वह श्योपुर में हेलीकॉप्टर से उतरकर जब लोगों से मिलने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उनको घेर लिया था। प्रशासन के लापरवाह रवैये से नाराज लोगों ने केंद्रीय मंत्री को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा केंद्रीय मंत्री से अभद्रता भी की गई। वहीं कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री के वाहन पर कीचड़ फेंक दिया था।

 

Comments are closed.