महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिये हुनरमंद होना जरूरी
ग्वालियर। नई सुबह शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति द्वारा चलाये जा रहे सिलाई कढ़ाई मेहन्दी ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार बनाने के लिए 6 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नई सुवह संस्था द्वारा पिछले 6 माह में जिन महिलाओं ने कोर्स पूरा कर लिया है उन सभी महिलाआ को गुरुवार को बारादरी कार्यालय मुरार पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिकरवार रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र शुक्ला ने किया, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल शर्मा और प्रतीक जैन शामिल रहे।
इस दौरान विधायक डॉ. सिकरवार ने अपने उद्वोधन में कहा आज के दौर में महिलाओं और लड़कियों में हुनर होना जरूरी है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें। अपना रोजगार चला सकें और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। संस्था के द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्रों की तारीफ करते हुये कहा कि जब भी मेरी जरूरत होगी तो मैं हरसंभव मदद करूंगा।
संस्था सचिव महेन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेंटर द्वारा चलाये जा रहे प्रशक्षण केन्द्र ज्यादा से ज्यादा खोलें जाएंगे। जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस दौरान आशु चुघ, नीतू आनंद, टीचर मुस्कान, शालिनी, बेबी चौहान, लक्ष्मी, रिया जाटव आदि उपस्थित रहे। आभार विनोद जैन ने किया।
72 Replies to “महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिये हुनरमंद होना जरूरी ”
Comments are closed.
I am in fact pleased to read this blog posts which consists of lots of useful data, thanks for providing these information.|
Everything is very open with a very clear explanation of the issues. It was truly informative. Your website is extremely helpful. Thanks for sharing!|