मप्र में 11-12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ 25 से शुरू, कालेज एक अगस्त से
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ 25-26 जुलाई से शुरू होंगी और कालेज एक अगस्त से। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद यह घोषणा की। भोपाल में विद्या भारती मध्यक्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान अक्षरा भवन के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा कि कालेज भी 50 फीसदी क्षमता के साथ एक अगस्त से खुलेंगे। अगर 15 अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कोई चिंता न रही तो छोटी कक्षाओं को भी खोला जाएगा। लेकिन अभी के लिए केवल बड़ी कक्षाओं को ही संचालित किया जाएगा।
update..
Comments are closed.