अब फर्जी SMS और कॉल करने वालों की खैर नहीं, लगेगा 10 हजार का जुर्माना
नई दिल्ली, फर्जी SMS भेजकर यूजर्स को झांसे में फंसाने वालों की अब खैर नहीं। DoT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स अब फर्जी और फ्रॉड मेसेज या कॉल करने वालों पर प्रति कॉल 10 हजार रुपये तक का फाइन लगाने वाला है। इसके साथ अब यूजर्स को फर्जी कमर्शियल मेसेज भेजकर फ्रॉड करने वाले सेंडर्स के सभी टेलिकॉम रिसोर्सेज को हमेशा के लिए डिसकनेक्ट भी किया जा सकता है।
DoT ने यूजर्स के हित को देखते हुए फ्रॉड SMS और टेलिमार्केटिंग के नियमों को कठोर बनाने का प्रस्ताव दिया है। अब 0-10 बार उल्लंघन करने पर हर मेसेज या कॉल के लिए 1 हजार रुपये, 10-50 बार उल्लंघन करने पर प्रति कॉल व मेसेज 5 हजार रुपये और 50 से ज्यादा बार नियमों का उल्लंघन करने पर हर टेलिमार्केटिंग कॉल और फर्जी मेसेज के लिए 10 हजार रुपये का फाइन लिया जा सकता है।
DIU संग्दिध नंबर्स की वेरिफिकेशन के लिए एक सिस्टम जेनरेटेड मेसेज भेजेगा। नंबर वेरिफाइ न हो पाने की स्थिति में उन्हें डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इनसे जुड़े IMEI नंबरों को भी DIU संदिग्ध नंबरों की लिस्ट में डाल देगा। ऐसा होने के बाद इन नंबर्स से 30 दिन कॉल या एसएमएस नहीं किए जा सकेंगे।
14 Replies to “अब फर्जी SMS और कॉल करने वालों की खैर नहीं, लगेगा 10 हजार का जुर्माना”
Comments are closed.
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information.Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. Hello Administ . Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut
Thank you great post. Hello Administ .Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut