भारत का प्राचीन योग पूरे विश्व भर में बहुत ही मशहूर
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्थान राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग के द्वारा च्च् यूथ फॉर ग्लोबल पीस के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय रखा – युवा और योग। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजयोगिनी बी.के.अवधेश बहन (क्षेत्रीय निदेशिका, भोपाल ज़ोन), पवन गुरु, योगाचार्य (अध्यक्ष डॉ. गांगुली योग विद्या पीठ संस्था और योग साधना एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल), बी.के.रेखा बहन (संयोजिका युवा प्रभाग भोपाल ज़ोन सीधी), बी.के. डॉ. रानी बहन, सतना (गिनीस वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर स्ट्रोगेस्ट वूमन इन इंडिया), बी.के.प्रहलाद (सदस्य युवा प्रभाग भोपाल ज़ोन) उपस्थिति रहे। इस दौरान कार्यक्रम के उद्देश्य को समझाते हुए बताया कि युवाओं को योग और योगा के प्रति जागरूक करने के लिए रखा गया तथा इससे सभी के जीवन में होने वाले फायदों को भी स्पष्ट किया। भोपाल ज़ोन की निदेशिका बी.के.अवधेश बहन ने सभी को योग दिवस की शुभ कामनाएं देते हुए बताया कि आज भारत का प्राचीन योग पूरे विश्व भर में बहुत ही मशहूर है।
योगाचार्य पवन गुरु ने बताया की आज के समय में शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना अति आवश्यक है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर भी एक वेबिनार का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से बी.के.निर्मला दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, रीवा), बी.के.शैलजा दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, छतरपुर), बी.के.रेखा दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, मुरेना), बी.के.नीता दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, नीलबड़, भोपाल), बी.के.पंचशिला दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, सीहोर), डॉ.संतोष कुमार गुजरे (संकाय सदस्य योग अध्यनशाला, डॉ. बी. आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्व विद्यालय, महू), मीना शर्मा (व्याख्याता, राज्य स्तरीय शासकीय योग प्रशिक्षण केंद्र भोपाल ), बी.के.सरोज दीदी (उपक्षेत्रीय प्रभारी, बीना), बी.के.रेखा (संयोजिका युवा प्रभागबी भोपाल ज़ोन सीधी), बी.के. नीलम बहन, सागर (सदस्य युवा प्रभाग ), बी.के. सुनीता होसंगाबाद (सह संयोजिका युवा प्रभाग) उपस्थित रहे।
957 Replies to “भारत का प्राचीन योग पूरे विश्व भर में बहुत ही मशहूर”
Comments are closed.
Blackjack is a single of the most thrilling table games
on any casino floor.
Here is my web site – 토토친구
This is one particular explanation why there is a high rate of suicide among compulsive gamblers.
Here is my homepage: 토토친구
The article was a delightful read. It’s clear you’re passionate about what you do, and it shows.
It includes wagering digital currencies on many betting possibilities,
such ass sports, casino games, or poker.
my web blog: 토토친구
There’s no question that most men find large breasts to be sexually appealing.ダッチワイフ エロIn field studies,
porn
casino