एसबीआई: कल 17 जून को कुछ घंटे बंद रहेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज, ग्राहक होंगे परेशान

नई दिल्ली। अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। वरना कल यानी 17 जून को आपके काम अटक सकते हैं। दरअसल एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 17 जून को रखरखाव के काम के कारण उसकी डिजिटल सेवाएं ्र्र कुछ घंटों तक प्रभावित रहेंगी। आपको बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कुछ अपग्रेडस करता रहता है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सके। इससे पहले 13 जून को भी ्रकई सेवाएं प्रभावित हुई थी।

 

कल आपको एसबीआई के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का यूज करने में परेशानी आ सकती हैं। बैंक की सर्विसेज 17 जून (गुरुवार) को दोपहर 12-30 से 2-30 बजे के बीच प्रभावित रहेगी।

92 Replies to “एसबीआई: कल 17 जून को कुछ घंटे बंद रहेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज, ग्राहक होंगे परेशान”

  1. Hurrah, that’s what I was looking for, what a information! present here at this website, thanks admin of this web site.|

Comments are closed.