मप्र में ओपन बुक पद्धति से होगी यूजी व पीजी की परीक्षाएं
भोपाल । उच्च शिक्षा की स्नातक व स्नातकोत्तर (यूजी व पीजी) परीक्षाएं पिछले साल की तरह ओपन बुक पद्धति से कराई जाएंगी। परीक्षाएं जून में होंगी और जुलाई अंत तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा, हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन वैज्ञानिक पद्धति से होगा और अंक सुधार के लिए उन्हें फिर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। वहीं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं जून-जुलाई में होंगी और परीक्षा समाप्ति के 10 दिन में परिणाम घोषित किया जाएगा। स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में होगी तथा परिणाम जुलाई में आएगा। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में होगी और परिणाम अगस्त तक आएगा। प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में 14 लाख 88 हजार 958 और स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीन लाख 08 हजार 117 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Comments are closed.