30 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सरकार ने मांगे ऑनलाइन सुझाव

भोपाल। मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अब जून में भी स्कूल खुलने के आसार नहीं है। तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार अब बच्चों के मामले में निर्णय ले रहा है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को कहा कि 15 जून से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे। स्थिति सामान्य होने पर ही यह संभव होगा। मंत्रीमंडल सप्ताह में एक बार बैठक कर कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। यदि संक्रमण की स्थिति ठीक रहती है तो फिर से स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। सरकार ने स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लिंक 2 जून से खोल दी गई है। इस वेबसाइट पर प्राचार्य, शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों से 30 जून तक सुझाव दे सकते हैं। यह इसका संकेत है कि जून माह में स्कूल खुलने की संभावना नहीं है। सरकार ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कफ्र्यू के चलते जीवन में बहुत सारे परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नए सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव मांगे गए हैं।