ग्वालियर: पुलिस परिवार के सदस्यों का हुआ वैक्सीनेशन, दिखा उत्साह
ग्वालियर। सड़क पर सुरक्षा की सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के परिवार के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से पुलिस कर्मियों के परिजनों की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अलग से वैक्सीनेशन करवाने की व्यवस्था करवाई। बुधवार को पुलिस लाइन ग्वालियर में विशेष वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में लगाये गये इस कैम्प में ग्वालियर पुलिस में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के 200 सदस्यों को वैक्सीनेशन किया गया। इनमें पुलिस परिवार के 45 तथा 18 दोनों वर्गो के सदस्यों को पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही शेष रह गये कुछ पुलिसकर्मियों का भी वैक्सीनेशन किया गया। बता दें कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण शिविर में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने वहां टीका लगवा रहे व टीकाकरण हेतु आये हुए पुलिस परिवार के सदस्यगणों को बताया कि वैक्सीन का टीका लगवाने से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ इस बीमारी से बचाव के लिए सभी लोगों वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएँ और कोविड से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रंजीत सिंह व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
62 Replies to “ग्वालियर: पुलिस परिवार के सदस्यों का हुआ वैक्सीनेशन, दिखा उत्साह”
Comments are closed.
Oh my goodness! Amazing article dude! Many thanks, However I am experiencing issues with your RSS. I don’t know the reason why I am unable to subscribe to it. Is there anybody having identical RSS problems? Anyone who knows the solution can you kindly respond? Thanx!!|
Yes! Finally someone writes about keyword1.|