आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के: कांग्रेस एमएलए का सिंधिया पर ट्वीट

गुमशुदा की तलाश: अब सिंधिया की गायब होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में पहले कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह के लापता होने के पोस्टर गांव की दीवारों पर चस्पा कर दिए थे, अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुमशुदा की तलाश करने का पोस्ट सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कांग्रेस के विधायक ने इस बारे में ट्वीट किया है। सिंधिया के लापता होने के पोस्टर वायरल होने पर भाजपा के नेता अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा है कि मैं जानता हूँ कि मेरी ये आइना दिखाने वाली पोस्ट कई लोगों को अपनी वफादारी दिखाने का अवसर प्रदान करेगी, पर ह्रदय से ख़ुशी तब होती जब यही लोग ग्वालियर के आम जनता के हित में शीर्ष पर बैठे अपने नेताओं को आइना दिखाते। सच मायने में ग्वालियर में कुप्रबंधन के चलते मृतकों को वह सच्ची श्रद्धांजलि होती। हम लोग भी घरों में कैद बैठ सकते थे, ऐसे संकट के समय में जब विदेश की सारी उड़ाने रद्द हैं फ्लाइट बंद हैं , हम भी चार्टर फ्लाइट से आपकी तरह विदेश भाग सकते थे पर नहीं हम ऐसा नहीं करेंगे।

वायरल पोस्ट का मजमून है
मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में।
सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में ।।
अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
इनका कारवां तभी यहां आएगा।।
आप तो बैठिए दुबई,जनता है भरोसे राम के।
अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।।

Comments are closed.