हिंदू बनी मुस्लिम लड़की ने सुरक्षा के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट से लगाई गुहार
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एसएसपी मेरठ को मुस्लिम धर्म से हिंदू बनकर शादी करने वाली यती उर्फ कहकशा की जीवन की सुरक्षा करने और स्थानीय पुलिस को उसके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि याची के पिता या परिवार वाले, उनके मित्र कोई भी इलेक्ट्रानिक संचार माध्यम अथवा शारीरिक रूप से क्षति न पहुंचाने पाएं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याची के पिता को नोटिस जारी करके सीजेएम से नोटिस प्राप्त होने की रिपोर्ट मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने यती की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने मुस्लिम से हिंदू बनकर शादी करने वाली यती के मामले में राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई 23 जून को होगी। याची यती का कहना है कि वह जन्म से मुस्लिम है। लेकिन, उसकी आस्था हिंदू धर्म में है। इसी कारण उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी है और अखबार में प्रकाशित भी कराया है।
31 Replies to “हिंदू बनी मुस्लिम लड़की ने सुरक्षा के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट से लगाई गुहार”
Comments are closed.
thx