नहीं मिल रही राहत: पेट्रोल-डीजल के रेट एक दिन खामोश रहने के बाद फिर बढ़े
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के रेट फिर गुरुवार को बढ़ा दिए गए। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फेरबदल से तेल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़ाए। इससे गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 93.68 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी।
हालांकि मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी जबकि पेट्रोल के दाम 23 पैसे। इससे दिल्ली में पेट्रोल 93.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल 84.32 रुपये प्रति लीटर हो गया था
Comments are closed.