एसबीआई ग्राहकों को तगड़ा झटका, एटीएम और चेकबुक से पैसा निकालना होगा महंगा

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन ग्राहकों को 1 जुलाई से तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल बैंक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज को 1 जुलाई 2021 से लागू कर रहा है। बैंक ने एटीएम से निकासी, चेकबुक, मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज को बढ़ाने का निर्णय लिया है। बैंक ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। ग्राहक अगर महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकाला गया तब बैंक उसपर एडिशनल चार्ज वसूला जाएगा। इस ट्रांजैक्शन में बैंक के एटीएम भी शामिल हैं। सरल भाषा में कहें तो अगर आप चार बार से अधिक एसबीआई ब्रांच या एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसपर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा।

10 Replies to “एसबीआई ग्राहकों को तगड़ा झटका, एटीएम और चेकबुक से पैसा निकालना होगा महंगा”

Comments are closed.