एक्टर सोनू सूद की टीम ने किया रेनू को फोन कहा- हम इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहे हैं
बेबस बेटी का वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचा, लेकिन अब तक नहीं मिली मदद
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में आरजेएन अपोलो में भर्ती ब्लैक के फंगस शिकार 51 साल के राजकुमार शर्मा की हालात सीरियस है। इस बीच उनकी बेटी रेनू शर्मा ने आज एक वीडियो में अपने पिता की जान की गुहार सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर से लगाई है कि उनके पिता को इंजेक्शन मुहैया कराए जाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बायलाइन24.कॉम को रेनू शर्मा ने नम आंखों से बताया है कि सभी जगह से निराशा हाथ लगी है। उन्हें अब तक इंजेक्शन नहीं मिले हैं। अपोलो अस्पताल प्रबंधन अपनी मजबूरी बयां कर रहा है। बता दें कि मरीज का राजकुमार शर्मा ग्वालियर जिले में डीडी नगर स्थित शताब्दीपुरम के निवासी हैं। श्री शर्मा की गोहद में ट्रेक्टर एजेंसी है। उनकी 26 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना से ठीक हुए तो उन्हें ब्लैक फंगस हो गया। 16 मई को उन्हे विकास नगर स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। अब तक उनकी चार सर्जरी हो चुकी है। परिवारिक मित्र अर्जुन सिंह ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक 500 फोन आ चुके हैं। मुंबई से एक्टर सोनू सूद की टीम ने हमसे संपर्क किया है, उन्होंने हमें मदद का दिलासा दिया है। इधर ड्रग इंस्पेक्टर दिलीप अग्रवाल ने बताया कि कल बुधवार को इंजेक्शन की खेप आएगी।