ग्वालियर: वाहन चोर गैंग पकड़ा, 12 लाख रुपए की 20 बाइकें बरामद

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में थाना महाराजपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा लूट, नकबजनी,चोरी के आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे। महाराजपुरा थाना प्रभारी प्रशांत यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग वाहनों को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना के परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने लक्ष्मणगढ़ पुल पर टीम को भेजा जहां एक व्यक्ति हीरो होन्डा साइन बाइक लेकर खड़ा था पुलिस को देख वह बाइक को लेकर भागने लगा। जिसकी घेराबंदी करके पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोनू उर्फ कुबेर सिंह तोमर पुत्र रामनिवास तोमर ग्राम एंडोरी होना बताया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि गोले का मंदिर,डीडीनगर,महाराजपुरा,कंपू आदि क्षेत्रों व विभिन्न थाना क्षेत्रों से अब तक बीस बाइक चुराई हैं। इस कार्य में उसने अपने सहयोगी रवि सिंह भदौरिया निवासी जरसेना थाना बरासो, शिवम भदौरिया निवासी बरहद थाना मेहगांव का सहयोग करना बताया। पुलिस ने आरोपीगणों के कब्जे से 20 बाइक बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शहर के कई थाना क्षेत्रों से यह गैंग घरों और सार्वजनिक स्थानों पर मौका पाकर मास्टर चाबी की मदद से बाइकों को चोरी कर रहा था। वहीं बाइकों को यह गैंग देहात क्षेत्र में कम दामों में बेच रहे थे।

Comments are closed.