शिक्षा की चोरी: गोदाम में कीमती सामान नहीं मिला तो 20 हजार की किताबें ले गया चोर
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में एक गोदाम से किताबें चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला 20 मई का है। शुक्रवार को फरियादी ने गोला का मंदिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार नारायण विहार कॉलोनी में राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश पांडे उम्र 55 निवासी आरएस पुरम महलगांव कारोबारी का गोदाम है। कोरोना कफ्र्यू के कारण गोदाम बंद था। बस फिर क्या था चोर की निगाह गोदाम पर पड़ी। उसने एक दिन उसकी रैकी की। रात को वह मौका पाकर ताले तोड़ अंदर घुसा, लेकिन उसे ऐसी कोई कीमती सामान नहीं मिला तो उसने गोदाम में रखी नई पुस्तकों को बोरे में भरा और ले गया। पुलिस को आसपास के नशेड़ी युवकों पर शक है। यहां बताया गया कि गोदाम इतना इतना बड़ा नहीं है कि उसमें कोई सिक्योरिटी गार्ड रखा जाए। वहीं यहां कोई सीसीटीवी भी न लगने की बात सामने आई है।
One Reply to “शिक्षा की चोरी: गोदाम में कीमती सामान नहीं मिला तो 20 हजार की किताबें ले गया चोर”
Comments are closed.
슬롯 추천
“허.. 고향을 잊고 여기 왔구나.”