निर्णय: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत, देश में ऐसा पहला मामला
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक महिला को 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत दे दी है। महिला के गर्भ में तीन भ्रूण पल रहे हैं। 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की अनुमति देने का संभवत: देश में यह पहला मामला है। जे जे अस्पताल के एक विशेषज्ञ पैनल ने गर्भ को गिराने की अनुमति देने की सिफारिश की थी। कहा था कि यह गर्भ मां की मानसिक हालात के लिए ठीक नहीं है। जस्टिस शाहरुख काठवाला और जस्टिस सुरेंद्र तावड़े की पीठ ने एक मानसिक समस्या से पीडि़त 41 वर्षीय महिला और उसके पति की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिममें कहा गया कि महिला के गर्भ में तीन भ्रूण पल रहे हैं, जिनके स्वस्थ न होने के चलते गर्भपात की इजाजत दी जाए। बता दें कि महिला के गर्भ में भ्रूण में से जहां एक का सिर नहीं है, तो वहीं दूसरे में आनुवाशिंक असामान्यताएं के साथ पैदा होने की आशंकाएं जताई गई है। जबकि एक के स्वस्थ्य पैदा होने की संभावना है। इससे पहले, 12 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट की एक पीठ ने केवल एक भ्रूण की समाप्ति की संभावना के लिए जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद 17 मई को न्यायाधीशों ने चिकित्सा विशेषज्ञों से महिला के स्वास्थ्य और संपूर्ण गर्भ को समाप्त या न करने को लेकर एक रिपोर्ट मांगी थी।
1,474 Replies to “निर्णय: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत, देश में ऐसा पहला मामला”
Comments are closed.
Certainly, home-education is an excellent selection for numerous households, offering versatility, tailored learning approaches, and a safe environment. Accredited homeschool programs particularly stand out as they confirm strict curriculum standards, aligned with state and even national education measurements. These courses not only provide a structured learning course, but also improve a child's chances when applying to universities, as the certification demonstrates adherence to recognized academic standards.
Such programs frequently contain a rich assortment of sources, from textbooks and manuals to digital curriculum software, and may also provide entrance to teachers for help and guidance. These instruments greatly assist guardians, especially those new to homeschooling, in efficiently managing their child's education with peace in mind.
Regardless of the age or learning stage of your child, it's crucial to conduct thorough study when choosing a home-based education course. Give priority to those that are accredited for the highest advantage to both moms and dads and learners.
I strongly provoke everybody to immerse deeper into detail, seek out resources, question questions, and attend conversations in order to thoroughly understand the perks and conditions of accredited homeschool programs. Understanding is power, and the a lot you understand, the a lot informed determination you can make for your child's education! https://k12accreditedhomeschoolprograms10.com/
slot
Terrific postings, Kudos.
besök deras hemsida