डीएपी खाद पुराने रेट पर ही मिलेगी, मोदी सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

नई दिल्ली। देश में यूरिया के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली खाद डीएपी के दाम पिछले हफ्ते 1200 रुपये से 1900 रुपये तक पहुंच गए। इससे परेशान किसानों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ा दी। यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी के दाम बढऩे के बावजूद किसानों को डीएपी 1,200 रुपये प्रति कट्टे के पुराने मूल्य पर ही मिलेगी। हालांकि सब्सिडी में बढ़ाने से सरकारी खजाने पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। यूरिया के बाद, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है। पीएमओ ने कहा कि डीएपी उर्वरक की सब्सिडी 500 रुपये प्रति कट्टे से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति कट्टा करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। यह सब्सिडी में 140 प्रतिशत बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस फैसले के बाद किसानों को डीएपी का बैग 1200 रुपये के दाम पर ही मिलता रहेगा।

35 Replies to “डीएपी खाद पुराने रेट पर ही मिलेगी, मोदी सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी”

Comments are closed.