राहत: पेंशनभोगी अपने फंड से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपए

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द रिटायर्ड व्यक्तियों को राहत देने वाली है। पेंशन फंड नियामक व विकास प्राधिकरण पेंशनभोगियों को पेंशन फंड से निकासी की अधिकतम सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। वर्तमान में अधिकतम निकासी दो लाख रुपए है, जिसे पीएफआरडीए बढ़ाकर पांच लाख करने वाली है। ऐसे में अगर किसी के नेशनल पेंशन स्कीम फंड में 5 लाख रुपए है, वह पूरी राशि निकाल सकेंगे। फिलहाल नियम के मुताबिक पेंशन फंड से 60 फीसद राशि ही निकाल सकते हैं। जिसकी सीमा दो लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती। बाकी 40 फीसद रकम एनपीएफस में जमा रखना जरूरी है। जिसे सरकार निवेश करती हैं और अकाउंट होल्डर को पेंशन देती है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार केंद्र सरकार एनपीएस धारकों को परिजनों को मदद करना चाहती है। इधर कोरोना संक्रमण के कारण डीए और पेंशन फंड से मिलने वाली कमाई पर रिटर्न अच्छा नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार यह फैसला पेंशनधारक पर छोडऩे पर सोच रही है कि निकासी करें या रहने दें।

Comments are closed.