मप्र: रेमडेसिवीर मामले में आया कैबिनेट मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

भोपाल। मध्य प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद प्रदेश में राजनैतिक तूफान खड़ा हो गया है। पूरा मामला जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के घर से जुड़ा है। जानकारी अनुसार प्रदेश
कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मांगा है। स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गरडिय़ा के ड्राइवर पुनित अग्रवाल के पकड़े जाने के बाद मंत्री की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का नाम सामने आया। अग्रवाल को सोमवार को 4 हजार रुपए की कीमत का रेमडेसिवीर 15 हजार रुपए में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। इंदौर के एसपी आशुतोष बागड़ी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अग्रवाल ने अपना जुर्म कबूल किया कहा कि गोविंद राजपूत ने कालाबाजारी के लिए उसे इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे। हालांकि, एसपी ने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, संभव है कि मंत्री से जुड़े एक व्यक्ति का नाम लेकर वह हमें भटकाना चाहता हो।

55 Replies to “मप्र: रेमडेसिवीर मामले में आया कैबिनेट मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा”

Comments are closed.