एसबीआई बैंक अब बदले हुए समय पर खुलेंगी

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना के चलते अपनी शाखाएं खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही बैंक ने कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं भी सीमित की हैं। कोरोनाकाल में अपने कर्मचारियों को महामारी से बचाने के लिए बैंक ऐसा कर रहा है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि बहुत जरूरी हो तभी ब्रांच जाएं और 31 मई तक सभी ग्राहक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ही बैंक जाएं। दोपहर 2 बजे से बैंक बंद हो जाएंगे। स्टेट बैंक की सभी शाखाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगी। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो इसी समयसीमा के अंदर बैंक पहुंचें। नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में काम करेंगे।

 

195 Replies to “एसबीआई बैंक अब बदले हुए समय पर खुलेंगी”

Comments are closed.