डबरा में कार लूटकर भागे हत्यारोपियों का भिंड जिले में ग्वालियर पुलिस ने किया एनकांउटर

दोनों बदमाश हुए घायल,ग्वालियर अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से एसयूवी कार को पिस्टल दिखाकर लूटकर भागे बदमाशों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच डीएसपी रवि भदौरिया और उनकी टीम एनकांउटर में पकड़ लिया। टीम ने बदमाशों को बहुआ गांव से एक किलोमीटर दूर घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने आम्र्स दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस की वार्निंग देने के बाद बदमाशों ने भागना चाहा तो शार्ट एनकाउंटर करना पड़ा। इस दौरान पुलिस के फायर से दो बदमाश घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें भिंड से ग्वालियर रेफर किया गया है।

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार बिन्नी पुत्र राकेश जाखोदिया निवासी नदी पार टाल थाटीपुर और प्रशांत पुत्र धीरज जाट निवासी चितौरा हाल सिधेश्वर नगर ने एक दिन पहले डबरा से एसयूवी कार लूट ली थी। इसका सुराग ग्वालियर क्राइम ब्रांच डीएसपी रवि भदौरिया को लगा। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश भिंड में घुस गए। रात 12 बजे के लगभग मेहगांव थाना क्षेत्र में मेहगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बिन्नी जाखोदिया और प्रशांत जाट को एनकाउंटर में गोली मारघर घायल कर दिया।

Comments are closed.