२३ मई को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होगा

भोपाल/ ग्वालियर। अगर कोरोना काल में घर बैठकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे है तो आपके लिए बड़ी खबर है। २३ मई को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानी एनईएफटी सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहेगी। रिजर्व बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। बता दें छोटे लेन-देन के लिए यूपीआई पसंदीदा माध्यम बना हुआ है, लेकिन इसके जरिये लेन-देन औसतन १,००० के स्तर पर बरकरार है। कोरोना काल में लोगों के रुख में इस बदलाव से आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) के जरिये भुगतान ९,००० रुपये तक चला गया है, जो पहले ६,००० से ७,००० रुपये था। ग्वालियर समेत प्रदेश में भी लाखों लोग परेशानी में आ जाएंगे।

Comments are closed.