शिक्षक संगठनों का दावा- मप्र में पांच सौ शिक्षकों की कोरोनो से हुई मौतें
मृत शिक्षकों को अंशदायी पेंशन योजना का जल्द होगा भुगतान
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय ने कोरोना संक्रमण काल में जिलों से शिक्षकों की मौत की जानकारी मांगी है। जिससे अध्यापकों की मृत्यु के अंतिम भुगतान एवं अंशदायी पेंशन योजना की कार्रवाई जल्द की जा सके। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि निर्देशों का पालन कड़ाई से नहीं करने पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे। इधर शिक्षक संगठनों का दावा है कि पांच सौ से अधिक शिक्षकों की मौत हो चुकी है। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला अंतर्गत ऐसे कितने अध्यापक हैं जिनकी कोरोना महामारी या अन्य कारणों से मृत्यु हुई है। इन सभी दस्तावेजों को प्राप्त करते हुए अध्यापकों के पेंशन खाते में जमा राशि के अंतिम भुगतान और नामिनि से अंशदायी पेंशन योजना की जानकारी प्राप्त कर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाए, ताकि इन्हें शीघ्र पेंशन प्राप्त हो सके।
Comments are closed.