अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपए की पेंशन: शिवराज

भोपाल। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचाया हुआ है। हर दिन संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कई ऐसे परिवार हैं जो इस महामारी के कारण काफी मुश्किल भरी स्थिति से गुजर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राहत भरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन बच्चों ने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता/अभिभावकों को खोया है उन्हें हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा उनके लिए मुफ्त शिक्षा और ऐसे परिवारों के लिए मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की जाएगी।

269 Replies to “अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपए की पेंशन: शिवराज”

Comments are closed.