हाई कोर्ट में गर्मी के अवकाश शुरू, तीन दिन सुने जाएंगे केस
ग्वालियर। ग्वालियर समेत प्रदेश के इंदौर, भोपाल हाई कोर्ट में गर्मी का अवकाश शुरू हो गया है। चार जून तक कोर्ट में छुट्टियां रहेंगी। पक्षकारों को कोई परेशानी न हो इसलिए आवश्यक केस की सुनवाई के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को स्पेशल बैंच बैठेगी। इस दौरान जमानत याचिका, सजा स्थगित, हैवियस कार्पस, गर्भपात के केस, रिट पिटीशन लिस्ट किए जाएंगे। साथ ही ऐसे कैदी जो कई सालों से जेल में बंद हैं, उनके अधिवक्ता चाहें तो अपीलों की सुनवाई करा सकते हैं। सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10: 30 बजे से 11: 30 बजे के बीच प्रकरणों की गंभीरता का कारण बताने पर सुनवाई होगी।
105 Replies to “हाई कोर्ट में गर्मी के अवकाश शुरू, तीन दिन सुने जाएंगे केस”
Comments are closed.
thx
thx
thx
thx
thx