दवाओं में मिलावट करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा: मिश्रा

भोपाल। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि अभी हालात में सुधार जारी है। नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है। दवाओं में मिलावट या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मानवता के इन दुश्मनों को कठोरतम दंड दिया जाएगा। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहरों में 18+ के टीकाकरण में युवाओं के न पहुंचने के कारण वैक्सीन खराब होने की जानकारी सामने आई है। यह बेहद निराशाजनक और पीड़ादायी है।

Comments are closed.