नए सत्र से नई गाइडलाइन लागू ; होम्योपैथी कॉलेजों में अब 40 फुल टाइम फैकल्टी नियुक्त करना होगी

भोपाल । भोपाल सहित देशभर के होम्योपैथी कॉलेजों में नए सत्र से नई गाइडलाइन लागू होने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग ने सभी कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब होम्योपैथी कॉलेजों को 28 के बजाय 40 फुल टाइम फैकल्टी रखना होगी। क्वालिटी एजुकेशन को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कॉलेजों में हर क्लासरूम में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। यही नहीं, लैब में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी बॉयोमेट्रिक मशीन के ऊपरी हिस्से में, होम्योपैथी हॉस्पिटल के प्रमुख हिस्सों में भी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है।
खास बात यह है कि अब होम्योपैथी कॉलेजों की आयोग द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। हर माह की रिकॉर्डिंग आयोग को भेजना होगी। इससे पता चल सकेगा कि नियमित क्लासेस लग रही हैं या नहीं। कॉलेज में छात्र लैब में पहुंचकर रिसर्च कर रहे हैं या नहीं। कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित इलाज व दवाइयां दी जा रही हैं या नहीं। ऐसी तमाम तरह की मॉनिटरिंग आयोग द्वारा की जाएगी।