कार्मल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव 23 नवम्बर को, “वसुदेव कुटुंबकम” थीम पर होगा केंद्रित

ग्वालियर। आगामी 23 नवंबर को कार्मेल कान्वेंट स्कूल फालका बाजार में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन होगा। वार्षिकोत्सव में ग्वालियर के बिशप डाक्टर जोसेफ थायक्कटिल  और डॉक्टर जोसेफ कैथाथारा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वार्षिक उत्सव का प्रारंभ शाम को 5:30 बजे स्कूल कैंपस में आयोजित होगा। यह जानकारी कार्मल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर रम्या वैको ने दी। सिस्टर ने बताया कि समाज में रचनात्मक और जागरूकता के लिए वसुदेव कुटुंबकम पर आधारित यह कार्यक्रम हम करने जा रहे हैं।

वसुधैव कुटुंबकम का सही अर्थ सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर जुड़ाव के सार को समाहित करता है। यह प्राचीन भारतीय दर्शन के इस विचार पर प्रकाश डालता है कि संपूर्ण विश्व एक बड़ा परिवार है, जहां हर व्यक्ति इस परिवार का एक सदस्य है, चाहे उसकी नस्ल, धर्म, राष्ट्रीयता या जातीयता कुछ भी हो। सिस्टर ने बताया कि वार्षिक उत्सव का समारोह का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी को जगाना है ताकि यह संसार में स्थाई प्रथाओं को अपने और वैश्विक नागरिकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए हम सब प्रयास कर सकें। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर उषा सिंह, हेमलता सुखीजा, मृदुल दास गुप्ता, इंद्राणी मुखर्जी, ममता तावत और फलित गोयल  प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

राजेश शुक्ला -एडीटर इन चीफ -Byline24.com-9893987124✍️