सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को नहीं मिली कोई जिम्मेदारी

भोपाल । 1986 बैच के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को अभी तक मध्य प्रदेश सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।निलंबित अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया है। लेकिन उन्हें अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि पारिवारिक मामले में सरकार को दखल नहीं देना चाहिए। सरकार ने ढाई वर्ष तक उनके खिलाफ कोई जांच नहीं की। पुरुषोत्तम शर्मा अभी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं सौंप रही है इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में लगातार चर्चाएं हो रही हैं।