उमा भारती के शिवराज को लिखे पत्र से राजनीतिक गलियारे में फिर गर्माहट, शराब नीति को लेकर दिया परामर्श पत्र आया सामने

भोपाल। प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। उमा का पत्र ऐेसे समय में सामने आया है जब आबकारी विभाग नई शराब नीति तैयार करने के अंतिम पृष्ठ तक पहुंच गया है। उमा ने मुख्यमंत्री को दिए परामर्श में बताया कि नई शराब नीति ऐसी हो जिससे लोग शराब पीने से हतोत्साहित हों।
उमा ने अहातों में शराब पर पाबंदी लगाने। शिक्षण संस्थाओं से शराब दुकान की दूरी एक किमी धार्मिक स्थलों मजदूर बस्ती अस्पताल कोर्ट बस अड्डा से दूरी आधा किमी करने। शराब की दुकान एवं बोतल पर शराब की बुराईयां लिखें। उमा न लिखा कि इससे राजस्व घटेगा लेकिन प्रदेश के लोगों की भलाई जरूरी है। भाजपा शासित राज्यों में मप्र शराब नीति पर आदर्श राज्य बन सकता है।