साक्षरता जागरूकता में ग्वालियर-मुरैना पिछड़ा, 3 माह में प्रदेश के 52 जिलों में मिले 9.90 लाख निरक्षर

भोपाल/ ग्वालियर । साक्षरता का सही औसत जानने के लिए प्रदेश में असाक्षरों की स्थिति का पता लगाने के लिए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण जानकारी इकट्ठा कर रहा है। बीते 12 नवंबर तक 654723 28 नवंबर तक 697300 10 दिसंबर तक 740674 और 21 जनवरी तक 990097 असाक्षर या अनपढ़ व्यक्तियों का डेटा इकट्ठा किया जा चुका था।
साक्षरता मिशन द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में मुरैना को 51 वीं ग्वालियर को 48 वीं शिवपुरी को 39 वीं भिंड को 33 वीं अशोकनगर को 26 वीं गुना को 24 वीं दतिया को 12 वीं और श्योपुर को तीसरी रैंक मिली है। जबकि असाक्षरों की जानकारी इकट्ठी  कर जागरुकता के लिए प्रयास करने में इस महीने श्योपुर तीसरे स्थान पर है। ग्वालियर और मुरैना अपने स्थान से और नीचे चले गए हैं। अब प्रदेश स्तर से फिर से निर्देश जारी किए गए हैं ताकि असाक्षर व्यक्ति यों का पूरा डेटा इकट्ठा  करने के बाद साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सके।

यह है प्रदेश की स्थिति
टॉप पांच जिले
जिला——–असाक्षर(नवंबर)—असाक्षर(दिसंबर)—–असाक्षर(जनवरी)
जबलपुर—-101241—110233—136242
रायसेन—-37739—-38009—-66417
श्योपुर—-23386—-23477—-66238
देवास—-50419—-53769—-57420
राजगढ़—47709—49349—54999
—————————–

बॉटम वाले पांच जिले
जिला——–असाक्षर(नवंबर)—असाक्षर(दिसंबर)—–असाक्षर(जनवरी)
ग्वालियर—1063—1133—1379
झाबुआ—340—340—554
डिंडोरी—401—406—522
मुरैना—382—382—401
अलीराजपुर—178—178—186