योगेश चौधरी बने डीजी लोकायुक्त, कैलाश मकवाना को पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया

भोपाल । गृह विभाग ने शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस संगठन के डीजी रहे कैलाश मकवाना को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया है। कैलाश मकवाना के स्थान पर मुख्यमंत्री के ओएसडी योगेश चौधरी को एडीजी लोकायुक्त पुलिस संगठन बनाया है। राज्य सरकार ने चार वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादला किया है। डीजी लोकायुक्त संगठन 1998 बैंच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को हटा कर मध्य प्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। आदेश में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्य प्रदेश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से 1990 बैंच के आईपीएस अधिकारी केटी वाईफे का ट्रांसफर कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) 1996 बैंच के आईपीएस अधिकारी योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्य प्रदेश पदस्थ किया गया है। वहीं नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस महानरीक्षक 1998 बैंच के आईपीएस अधिकारी साजिद फरीद को पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।