मप्र पुलिस के 30 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का दल विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए जाएगा युनाईटेड किंगडम

भोपाल। एमसीटीपी (मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम) के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विगत 2 वर्षो से प्रतिवर्ष 30 अधिकारियों का एक दल पुलिसिंग के नवाचारों को समझने तथा विशिष्ठ पुलिस कार्यप्रणालियों को समझने के लिये इंग्लैण्ड भेजा जाता है।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा वरिष्ठ स्तर के 30 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का एक दल विशिष्ट प्रशिक्षण हेतु यूनाईटेड किंगडम भेजा जा रहा है। एक माह के इस एमसीटीपी कोर्स के अंतर्गत अधिकारी नार्थ ईस्ट हिल पुलिस एकेडमी शिलॉग, टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल सांइस मुंबई तथा सैफिल्डहेलान यूके का भ्रमण करेंगे तथा पुलिस के नवाचारों को गृहण कर प्रदेश में वापस आने के उपरांत नई विधाओं को पुलिस कार्यप्रणाली में शामिल कर पुलिस की कार्य व्यवस्था को बेहतर करेंगे, यह अपेक्षा इनसे है