भोपाल सैट्रंल जेल मे बंद जेएमबी के दो गुर्गो को पश्चिम बंगाल एसटीएफ पूछताछ के लिये लेकर गई , अलकायदा से तार जुड़े होने की संभावना

भोपाल। राजधानी भोपाल की जेल मे बंद जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के दो गुर्गो को पश्चिम बंगाल एसटीएफ टीम पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन वांरट पर अपने साथ लेकर गई है। जानकारी के अनुसार मार्च 2022 को एटीएस ने भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके से जेएमबी के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में कई सनसनीखेज खूलासे होने के बाद इस मामले को एनआइए ने अपने हाथ में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए जेएमबी गुर्गो को भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया है। बताया गया है की बीते दिनो पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने हावड़ा और दक्षिण चौबीस परगना क्षेत्र में किराए से रह रहे अलकायदा से जुड़े सदिंग्ध लोगो को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ किये जाने पर उन्होने बताया की भोपाल में उनके दो साथी सक्रिय है। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एमपी पुलिस को जानकारी भेजी, जिसके बाद सामने आया की वो दोनों संदेही जेएमबी संगठन के सदस्य है, और भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है। एमपी पुलिस से जानकारी मिलने पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने राजधानी मे दस्तक दी, ओर जेल मे बंद जेएमबी के सदस्य जहीरुद्दीन ओर जैनुल आबदीन को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर प्रोटेक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई है। वही इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडीया से चर्चा के दौरान बताया कि जेल में बंद जेएमबी के दो आतंकियो को पश्चिम बंगाल पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर ले गई है। वो दोनो अलकायदा के नहीं, जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं। इन दोनों आतंकियों के तार भी अलकायदा से जुड़े हैं