नर्सरी- केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए सिर्फ दो दिन शेष, 4 फरवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची होगी जारी

 

– 15 दिसंबर से शुरू आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी तक चलेगी।

-ईडब्ल्यूएस सीटों को लेकर अभी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर निजी स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षा में दाखिला को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। सात जनवरी आवेदन के लिए आखिरी दिन है। जिसमें सिर्फ दो दिन बाकि रह गए है। पिछले वर्ष 15 दिसंबर को दाखिला की दौड़ शुरू हुई थी। दिल्ली के 1729 निजी स्कूलों में ओपन सीटों पर छह वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए दाखिला की प्रक्रिया चल रही है। नवंबर महीने में दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। अभी आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की 25 फीसदी सीटों पर दाखिला को लेकर कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

 

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दाखिला वर्ष में नर्सरी में दाखिला के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक चार वर्ष से कम, केजी के लिए 31 मार्च तक पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए 31 मार्च तक छह वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।

दाखिला कार्यक्रम

7 जनवरी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

21 जनवरी स्कूल ओपन सीटों के लिए आवेदन करने वालें बच्चों की सूची करेंगे अपलोड

28 जनवरी आवेदन करने वाले बच्चों के अंक होंगे जारी

4 फरवरी चयनित बच्चों की पहली सूची होगी जारी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)

5-12 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान

21 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची होगी जारी ( साथ में प्रतीक्षा सूची भी)

22-28 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान

15 मार्च को यदि कोई ओर सूची जारी करनी हो

31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया होगी समाप्त

One Reply to “नर्सरी- केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए सिर्फ दो दिन शेष, 4 फरवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची होगी जारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *