माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 की मौत

जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं.

यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है, ”कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 लोगों की मौत हुई है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं. यह दुर्घटना तड़के 2:45 बजे हुई. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.”

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ”माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में हुई मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट करके बताया है कि उप-राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी है और पीएम मोदी ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया है.

इसके साथ ही उप-राज्यपाल सिन्हा ने बताया है कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का ख़र्च भी उठाएगा.

सिन्हा ने बताया है कि उन्होंने भगदड़ की घटना की एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है और इस जांच समिति की अध्यक्षता प्रमुख सचिव (गृह) करेंगे जिसमें एडीजीपी भी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *