1141 पदों पर भर्तियां, नहीं होगी परीक्षा, इंटरव्यू से होगा चयन

मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के तहत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
कुल 1141 वैकेंसी की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक 626 वेकेंसी एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की हैं जबकि सब-इंजीनियर /टेक्निकल कोऑर्डिनेटर की 313, पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की 89, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / मैनेजर की 52 और कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट की 52 रिक्तियां हैं।
उम्मीदवार  mponline.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

पद और वैकेंसी
एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 626 पद
सब-इंजीनियर /टेक्निकल कोऑर्डिनेटर – 314 पद
पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – 89 पद
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / मैनेजर – 52 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 52 पद
प्रोग्रामर – 1 पद
स्टेट फाइनेंस मैनेजर / कंसल्टेंट – 1 पद
एकाउंटेंट कम एकाउंट्स असिस्टेंट – 1 पद
मॉनिटरिंग एण्ड ईवैल्यूएशन – 1 पद
आइईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी – 2 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट – 1 पद
जीआइएस/एमआइएस/एमई स्पेशलिस्ट – 1 पद
लोकल प्लानिंग एण्ड गवर्नेस एक्सपर्ट – 1 पद

 

चयन 
आवेदन के विवरणों के आधार पर योग्य पाए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उनकी मेरिट के अनुसार आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मूल निवासी प्रमाण-पत्र के आधार पर तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *