विधिक जागरुकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

ग्वालियर। आजादी का अमृत महोत्सव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय ग्वालियर द्वारा विधिक जागरुकता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या विद्यालय शिन्दे की छावनी में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालीन शर्मा, सुश्री निवेदिता गुप्ता (प्राचार्य), पैनल लॉयर जेके जैन , पीएलवी अर्चना शर्मा मौजूद रहे।

संचालन महेन्द्र शुक्ला ने किया। आभार आशा मगोन ने किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न विधिक योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

शिविर में विशेषज्ञों ने संबोधित कर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेन्टियर, पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारीगण, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, विधि छात्र तथा आमजन उपस्थित थे।

14 Replies to “विधिक जागरुकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *