मीडिया शिक्षण संस्थान IIMC ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट

भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में आठ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्रथम सेमेस्टर की फीस और आवश्यक प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है।

IIMC के 6 परिसरों में संचालित होने वाले 8 पाठ्यक्रमों की 476 सीटों के लिए 29 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। ये परिसर नई दिल्ली, ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में हैं। IIMC हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है।

इस वर्ष 5,345 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था। इनमें से 4,599 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। संस्थान द्वारा परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया गया था।

पहली मेरिट लिस्ट में 464 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट एवं स्नातक की मार्कशीट 24 सितंबर तक संबंधित पाठ्यक्रमों की ईमेल आईडी पर भेजनी होगी। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है, उन्हें 31 अक्टूबर तक अपनी स्नातक की मार्कशीट जमा करानी होगी।

IIMC द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 27 सितंबर, 2021 को जारी की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी संस्थान के अकादमिक समन्वयक श्री रघुविंदर चावला से 9818005590 पर संपर्क कर सकते हैं।

6 Replies to “मीडिया शिक्षण संस्थान IIMC ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट”

  1. Does your blog have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some ideas for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I look forward to seeing it grow over time.|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *