झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का शिक्षित होना जरूरी:प्रहलाद भाई

ग्वालियर। गरीब मजदूर सेवार्थ पाठशाला शाखा बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपडिय़ों में रह रहे सहरिया जनजाति के बच्चों को एवं उनके परिवारजन को किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहने एवं स्वच्छता के वारे में जानकारी देने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान ग्वालियर से राजयोग ध्यान प्रशिक्षक एवं प्रेरणात्मक वक्ता ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर गरीब मजदूर सेवार्थ पाठशाला के संरक्षक ओम प्रकाश दीक्षित, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर सूरज मनकेले भी उपस्थित थे। बताय गया कि प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना जरूरी है, विशेषकर गरीब मजदूर झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले भाईयों के बच्चों को ओपी दीक्षित ने बताया कि जो शिक्षक यहाँ पर स्वयंसेवक के रूप में शिक्षा देते है वह अपने विद्यालय का कार्य पूर्ण करने के बाद यहाँ निशुल्क सेवा करते है। शहर में अन्य कई जगह भी निशुल्क शिक्षा सेवा का कार्य चल रहा है।

बच्चों को चरित्र निर्माण एवं नैतिक शिक्षा के बारे में बताते हुए बीके प्रहलाद भाई ने कहा कि आज हर एक व्यक्ति अपने जीवन में ऊँचाइयाँ, सफलता प्राप्त करना चाहता है परन्तु उसके लिए स्वयं को सबसे पहले एक सच्चा और अच्छा इंसान बनाने की आवश्यकता है साथ ही प्रत्येक कर्म में सच्चाई और ईमानदारी को अपनाना आज सभी के लिए बहुत जरूरी है। बताया गया कि हमेशा दूसरों के सहयोगी बनें तो जीवन मे खुशी का अनुभव होगा। इसके साथ ही स्वयं का सत्य परिचय कराते हुए कहा कि हम सब एक चेतन शक्ति है जिसको आत्मा, रूह या प्राण कहा जाता है। हम सब आत्माओं के पिता परमात्मा शिव है जो कि निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप है , उनको याद करने से हम अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकते है। आयोजन में बड़ीं संख्या में बच्चे उनके माता-पिता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *