आज परिवार में समरसता बनाने की आवश्यकता

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग के द्वारा जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक यूथ फॉर ग्लोबल पीस का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत एक वेबिनर का आयोजन किया गया जिसका विषय रखा – आपकी बात अपनों के साथ। ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बी.के.आदर्श दीदी (मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर) , डॉ.शिवशंकर, एम. डी. (मेडिसिन) कंसल्टिंग फिजिशियन ग्वालियर , बी.के. प्रहलाद (मोटिवेशनल स्पीकर) उपस्थित रहे। प्रहलाद भाई ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक रूप से सक्षम बनाना है। डॉ.शिवशंकर ने कहा कि युवाओं को अपने ऊपर, भगवान के ऊपर विश्वास रखना चाहिए और साथ ही साथ ये ज्ञान भी होना चाहिए की हम सब एक आत्मा हैं। कार्यक्रम में राजयोगिनी बी.के आदर्श दीदी ने बताया की हमें परिवार में समरसता बनाकर रखनी चाहिए कहते है न मुश्किल परिस्थिति में अपने परिवार वाले ही काम में आते हैं क्योकि वही हमारे सबसे नजदीक होते हैं।

36 Replies to “आज परिवार में समरसता बनाने की आवश्यकता”

  1. Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.国产线播放免费人成视频播放

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *