नदियों में बहते शव, प्रधानमंत्री आपको यह दिखता नहीं है

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नदी में बहते मिले शवों, अस्पताल के बाहर इलाज के लिए कतारों में खड़े लोगों हो रही मौतों पर ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया गया है कि नदियों में बहते शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक लगती लाइनें लगने की तस्वीर क्या यह प्रधानमंत्री को नहीं दिखता है।

 

गौरतलब है कि बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा प्रखंड के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में कम से कम 40 लाशें तैरती हुई मिली थीं। चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि 30 से 40 की संख्या में लाशें गंगा में मिली हैं. इस बात की संभावना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं। मैंने घाट पर मौजूद रहने वाले लोगों से बात की है, जिन्होंने बताया कि लाशें यहाँ की नहीं है। वहीं राहुल गांधी ने जिस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर तंज किया है वह 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरी होने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस सरकारी परियोजना को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद इस परियोजना पर मज़दूर काम करते रहें।

2 Replies to “नदियों में बहते शव, प्रधानमंत्री आपको यह दिखता नहीं है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *